मुंबई में फेरीवालों ने एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को मुंबई के मलाड में फेरीवालों ने एमएनएस कार्यकर्ताओं की जमकर पिटाई की। पिटाई में एमएनएस के स्थानीय विभाग प्रमुख सुशांत मालवदे गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में सात फेरीवालों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 यानी हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है।
बता दें कि ये पूरा विवाद कंग्रेस नेता संजय निरुपम के एक बयान के साथ शुरू हुआ। संजय निरुपम शनिवार को मुंबई के फेरीवालों से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान संजय ने फेरीवालों से कहा कि खुद को बचाने के लिए कानून हाथ में लेना पड़े तो लो लेकिन गुंड़ो से मार मत खाओ।
खबरों की मानें तो संजय निरुपम की सभा खत्म होते ही MNS कार्यकर्ता एक बार फिर मलाड स्टेशन पहुंचे लेकिन इस बार वो लोग खुद गुस्साए फेरीवालों के निशाने पर आ गए। फेरीवालों ने कार्यकर्ताओं की जमकर पिटाई कर दी। हालांकि, फेरीवालों पर मनसे के कार्यकार्ताओं का अत्याचार नया नहीं है. अक्सर सड़कों पर दुकान लगाने वाले फेरीवालों को उनकी गुंडागर्दी का सामन करना पड़ता है।