Home राष्ट्रीय इंदिरा गांधी की आज पुण्यतिथि, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि….

इंदिरा गांधी की आज पुण्यतिथि, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि….

17
0
SHARE

राष्ट्र की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 33वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और पीएम मोदी ने उन्हें उनकी 33वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।

इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इंदिरा को शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे। वहीं कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा भारत और भारत के लोगों के लिए इंदिरा गांधी और उनका जुनून यादगार है। वह एक ऐसी नेता थी जिनका दृढ़ विश्वास अद्वितीय था। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि दी।

इंदिरा गांधी सक्रिय राजनीति में अपने पिता जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद आईं। उन्होंने प्रथम बार प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कार्यकाल में सूचना और प्रसारण मंत्री का पद संभाला। इसके बाद शास्त्री जी के निधन पर वह देश की तीसरी प्रधानमंत्री चुनी गई। इंदिरा गांधी को वर्ष 1971 में भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here