आईजीएमसी के एमएस डॉ. रमेश चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में और दो नए मरीज डेंगू के भर्ती किए गए जिनका इलाज चल रहा है। उन्होने बताया कि चंडीगढ़ व दिल्ली से आने के बाद दोनों मरीजों में डेंगू पाया गया है। अब तक डेंगू के 19 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें सभी मामले बाहरी राज्यों के हैं।डॉ रमेश चंद ने बताया कि डेंगू का मच्छर अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पैदा नहीं होता है ऐसे में शिमला में रहने वाले लोगों के डेंगू से ग्रस्त होने के चांस कम है।